Delhi Ministers on Roads: From CM Atishi to ministers took to the streets, made claims|

2024-09-30 32

Delhi Ministers on Roads: दिल्ली में आज सड़कों पर आज सुबह-सुबह का अलग ही नजारा देखने को मिला। दिल्ली की नई सीएम आतिशी (CM Atishi) अपनी पूरी कैबिनेट (delhi road incpection) के साथ सड़कों पर (cm atishi and ministers inspects roads) उतरीं। मंत्री, विधायक और AAP नेताओं ने हर विधानसभा क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कों का जायजा लेने लगे तो नेताओं को सुबह-सुबह ऐसे देखकर लोग भी हैरान हो गए। दावा किया है कि दीवाली तक दिल्ली की सड़कों को गड्डामुक्त बनाया जाएगा।

#DelhiRod #CMAtishi #AAPCabinet #CMAtishiInspectsRoads #ArvindKejriwal #Delhiroadsincpection #PWD #Saurabhbhardwaj #conditionofroadsinDelhi #ImranHussain